logo

9 फरवरी से शुरू होगा झारखंड का बजट सत्र, क्या होगा इस बार खास 

VIDHANSABHA5.jpeg

रांची 

9 फरवरी से झारखंड बजट सत्र शुरू हो जायेगा। 14 कार्यदिवस के साथ बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा। मिली खबर के मुताबिक 16 फरवरी के दिन चालू वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 का बजट वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पेश करेंगे। वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण 9 को फरवरी को होगा। झारखंड सरकार की ओर से बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम संबंधित अधिकारियों औऱ विभागों को जारी कर दिया गया है। 

किस दिन क्या होगा 

9 फरवरी: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रकाश कार्यक्रम। 
12 फरवरी: प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, 2023-24 का तृतीय अनुपुरक बजट सदन में रखा जाएगा। 
13 फरवरी : प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का उत्तर, अनुपुरक बजट पर चर्चा कार्यक्रम। 
15 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुपुरक बजट इसी दिन पास कराया जाएगा। 
16 फरवरी : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सदन में रखा जाएगा। 
19 फरवरी : प्रश्नकाल, बजट पर सामान्य वाद-विवाद। 
20 फरवरी : प्रश्नकाल, बजट पर चर्चा। 
21 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान। 
22 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान। 
23 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान। 
26 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान। 
27 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान। 
28 फरवरी : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक सदन में रखे जाएंगे। 
29 फरवरी : प्रश्नकाल, विधेयक, गैर सरकारी संकल्प सदन में रखे जाएंगे।